जूनागढ़ के चोरवाड़-वेरेल हाईवे पर लोगों ने शेरों को शिकार करते हुए देखा. वाहन चालक और स्थानीय लोग सड़क किनारे खड़े होकर शेरों को देख हैरान रह गए. वन विभाग ने कहा कि यह क्षेत्र शेरों की सामान्य आवाजाही का हिस्सा नहीं है, लेकिन हाल के समय में शेर समुद्र किनारे आ रहे हैं. साथ ही विभाग ने शेरों पर नजर रखने की बात कही.