गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला क्षेत्र के थोरडी गांव में शेर के हमले से गांव में दहशत फैल गई. खेत में काम कर रहे मजदूर गुलसिंह अजनार का छह वर्षीय बेटा खेल रहा था, तभी अचानक एक शेर पीछे से आया और बच्चे को उठा कर ले गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, शेर बच्चे को जंगल की तरफ ले जा चुका था.