गुजरात के नवसारी जिले के कपडवंज गांव में एक तेंदुआ अचानक एक घर में घुस गया. तेंदुआ ने हमला कर घर में मौजूद चार लोगों को घायल कर दिया. तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव की ओर आया था. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को घर के अंदर बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी.