मध्य प्रदेश के रीवा में जंगल से भटककर आए तेंदुए ने गुलाब नगर कॉलोनी और एक स्कूल में दहशत फैला दी। रेस्क्यू टीम पर तेंदुए ने हमला किया, जिसमें एक गार्ड घायल हो गया। कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग और व्हाइट टाइगर सफारी की टीम ने तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज कर पकड़ लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ने की तैयारी की। इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।