लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में मंगलवार को पेजर ने जमकर तबाही मचाई. बीप की आवाज के साथ हुए धमाकों से हर तरफ चीख-पुकार मच गई. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक लेबनान में 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि घायलों की संख्या 4000 से ज्यादा बताई जा रही है. इन धमाकों में हिज्बुल्लाह के 500 से ज्यादा सदस्य अपनी आंखें गंवा चुके हैं.