नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट के फैसले पर वकील ने कहा कि आज कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है जिसमें कहा गया है कि कोई भी प्राइवेट व्यक्ति किसी के खिलाफ झूठे आरोप नहीं लगा सकता. इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा की गई शिकायत को खारिज किया गया है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सीबीआई ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया, इसलिए ईडी को शिकायत के आधार पर जांच शुरू करनी पड़ी.