महाराष्ट्र के लातूर में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक प्राइवेट ऑफिस में घुसकर ऑफिस में बैठे हुए तीन युवकों पर कोयते से हमला करने के कारण एरिया में सनसनी फैल गई. लातूर शहर के मलवटी रोड पर स्थित पिंटू होटल के पास की ये घटना है.