झारखंड के गढ़वा सहित कई जिलों में जंगली हाथियों की उपस्थिति ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। अक्सर हाथी रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है। मानव हाथी द्वंद्व में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इन समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने विशेष रणनीति अपनाई है। उपायुक्त दिनेश यादव ने बिजली विभाग को निर्देश दिया है कि वे जंगली इलाकों में ऊंची बिजली की तारें लगाएं।