यूपी के ललितपुर में बीते दिन मधुमक्खियों का तांडव देखने को मिला. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ बौद्ध गुफा में जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों पर अचानक जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में CDO, ADM सहित कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए. कोई कंबल ओढ़कर तो गाड़ी में छिपकर मधुमक्खियों से जान बचाता नजर आया मौके पर हड़कंप मच गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.