यूपी के ललितपुर में मंत्री मन्नू कोरी ने कमिश्नर विमल दुबे के पैर छू लिए. कमिश्नर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री ने कमिश्नर की सक्रियता से खुश होकर उन्हें माला पहनानी चाही. लेकिन कमिश्नर ने विनम्रता दिखाते हुए वह माला वापस मंत्री जी को पहना दी इसके बाद मंत्री ने अचानक कमिश्नर के पैर छू लिए जिसे देख कमिश्नर ने उन्हें बीच में ही रोका और हाथ जोड़ लिए.