लद्दाख क्षेत्र आईस हॉकी के लिए प्रसिद्ध है खासकर महिलाओं की टीम के खिलाड़ियों के लिए. इस क्षेत्र की प्राकृतिक आईस रिंग पर बर्फ में हॉकी खेली जाती है जहां आर्टिफिशियल तापमान की कोई जरूरत नहीं होती. देश की महिला आईसीई हॉकी टीम के अधिकांश खिलाड़ी लद्दाख से आते हैं. पुरुषों की टीम में भी ऐसा ही हाल है.