एक्ट्रेस कुनिका सदानंद जब बिग बॉस में थीं, उनके एक्स बॉयफ्रेंड कुमार सानू के बेटे जान ने एक्ट्रेस पर कमेंट किया था. जान की मां रीटा ने भी कुनिका पर निशाना साधा था. अब शो से निकलने के बाद कुनिका ने रीटा और जान के कमेंट्स पर रिएक्ट किया है. कुनिका ने इंडिया फॉरम संग बातचीत में अपनी राय रखी.