बिग बॉस के बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद ने भसड़ मचाई. उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि वो हंगामा करने वाली हैं. वो नीलम गिरी और मालती चाहर से भिड़ेंगी. नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका को शहबाज ने नॉमिनेट किया. इस दौरान दोनों में झगड़ा हुआ. शहबाज ने कहा कि कुनिका किसी की नहीं सुनती हैं.