उन्नाव रेप केस मामले में कुलीप सेंगर पर तीन गंभीर आरोप हैं. पहला, पोक्सो एक्ट के तहत नाबालिग के साथ रेप का मामला है. दूसरा, पेट्रेशन यौन उत्पीड़न और तीसरा, आईपीसी की धारा 376 के अंतर्गत रेप का मामला. इसके अतिरिक्त परिवार को धमकाने के साथ पिता की हत्या के आरोप भी सामने आए हैं, जिसके कारण दस साल की सजा भी मिली है.