बॉलीवुड से जुड़े अपने अनोखे और विवादित दावों के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने हाल ही में एक नया दावा किया. उन्होंने कहा कि जावेद जाफरी के बेटे, एक्टर मीजान जाफरी ने राधिका को अनंत से इंट्रोड्यूस करवाया था और उन्हें इसके लिए बहुत तगड़ा गिफ्ट भी मिला है!