इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके एक्टिंग में लोहा मनवाने वालीं कृति सेनन आज किसी परिचय की मोहजात नहीं. करियर में काफी तेजी से ऊंचाइयां छू रही हैं. एक बातचीत में कृति ने बताया कि उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था. बहुत मेहनत और खुद में भरोसे रखने के बाद वो यहां तक पहुंच पाई हैं.