Koo App Shut Down: एक वक्त पर 1 करोड़ एक्टिव मंथली यूजर वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo अब बंद हो चुका है. पिछले कुछ वक्त से अपनी आखिरी सांसे ले रहे Koo को किसी पार्टनरशिप की उम्मीद थी. हालांकि, वक्त पर उसे कोई पार्टनरशिप नहीं मिली और टेक्नोलॉजी की बढ़ती कॉस्ट की वजह से फाउंडर्स को इस प्लेटफॉर्म को बंद करना पड़ा है.