कोलकाता पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद के नाम का इस्तेमाल कर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान एसके नजमुल होदा के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि वह खुद को पार्टी से जुड़ा बताकर विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने का झांसा देता था. इसके बदले लोगों से मोटी रकम वसूलने की कोशिश कर रहा था.