LGBTQ वर्ग की ओर से सेलिब्रेट किए जा रहे प्राइड मंथ में लैवेंडर मैरिज की भी काफी चर्चा हो रही है. लेकिन, ये है क्या? तो सुनिए. लैवेंडर शादी हेट्रोसेक्सुअल या होमोसेक्सुअल लोगों के बीच होने वाली शादी को बोलते हैं.