अमीर का मतलब यहां धन-दौलत की अमीरी नहीं है, बल्कि अमीर कतर का सुप्रीम लीडर होता है. ये संविधान का गारंटर और सेना का कमांडर भी होता है. अमीर एक खास परिवार से आते हैं, जिसे अल-थानी फैमिली कहते हैं. यहां से अब तक 8 अमीर हो चुके हैं, जो देश संभालते रहे.