फिल्म 'थार' में अनिल कपूर एक पुलिस अफसर, तो उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर एक तस्कर के किरदार में नजर आ रहे हैं. 'थार' अस्सी के दशक की एक कहानी है, जो सिद्धार्थ नाम के शख्स पर आधारित है. सिद्धार्थ एंटीक चीज़ों का डीलर है, जो तस्करी करता है. इसी बीच कई सारी हत्याएं होती हैं, इन हत्याओं की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी यानी अनिल कपूर से सिद्धार्थ से टकरा जाता है. बस इसी पर फिल्म की कहानी बुनी गई है. फिल्म का निर्देशन राज सिंह चौधरी कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले राज सिंह चौधरी कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं.