टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम किश्वर मर्चेंट ने साल 2016 में एक्टर सुयश राय से शादी रचाई थी. किश्वर मुस्लिम हैं, जबकि उनके पति सुयश हिंदू परिवार से हैं. शादी के बाद ससुराल में किश्वर अपना और पति दोनों का धर्म निभा रही हैं. किश्वर अब सना खान के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचीं. इस दौरान किश्वर ने बताया कि हिंदू ससुराल में वो रमजान के रोजे कैसे रखती हैं.