टीवी सीरियल 'खिचड़ी' में चक्की का किरदार निभा चुकीं ऋचा भद्रा अब एक्टिंग छोड़ बिजनेवुमन बन चुकी हैं. ऋचा भद्रा ने एक दफा बताया था कि शोबिज वर्ल्ड में लौटने की उन्होंने काफी कोशिश की थी लेकिन उन्हें हमेशा बॉडीशेम किया गया. ऐसे में हाल ही में एक बातचीत में ऋचा ने एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनने की जर्नी पर खुलकर बात की.