मध्य प्रदेश के खरगोन के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील की तैयारियों के दौरान रसोईघर में 6 फीट लंबा कोबरा दिखाई देने से हड़कंप मच गया. सांप बर्तनों और अनाज के बोरों के बीच बैठा था. खबर फैलते ही छात्र-छात्राएं डर के मारे कक्षाओं से बाहर निकलकर खुले मैदान में पहुंच गए. शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित दूरी पर रखा और स्थिति संभाली और गांव के सर्पमित्र छतर नागराज को बुलाया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद सर्पमित्र ने इस फुर्तीले और जहरीले इंडियन स्पेक्टैकल्ड कोबरा को सफलतापूर्वक काबू में किया.