कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा वक्फ जमीन हड़पने के आरोपों पर जोरदार प्रतिक्रिया दी। खड़गे ने कहा कि अगर आरोप साबित हो गए तो वह इस्तीफा दे देंगे, लेकिन डर कर झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए ठाकुर से माफी की मांग की और अपने स्वाभिमान की रक्षा की बात कही।