खालिस्तान का मतलब है खालसे की जमीन. यानी सिखों की जमीन. ये एक अलग राष्ट्र खालिस्तान की परिकल्पना है. ये नाम अलगाववादियों ने दिया है। अलगवादी मानते हैं कि हमारा क्षेत्र सिर्फ पंजाब ही नहीं है, बल्कि चण्डीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्यों के भी कुछ क्षेत्र शामिल है.