UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि साल 2027 में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है. समाजवादी पार्टी, जिसके नेतृत्व में श्री अखिलेश यादव सैफई की ओर बढ़ रहे हैं, इस बार कमजोर दिख रही है. साइकिल पार्टी की स्थिति चिंता जनक है और उनके सामने बड़ी चुनौतियां हैं. यह राजनीतिक परिदृश्य आगे क्या मोड़ लेता है, यह देखने वाली बात होगी.