केरल में पलक्कड़ में 23 जून को डोमनिक कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा आशिर नंदा ने आत्महत्या कर ली थी. छात्रा के परिजनों ने स्कूल पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. परिवार के मुताबिक, आशिर वास्तव में बहुत परेशान होकर घर आई थी. एक इंटरनल परीक्षा आयोजित की गई थी और जब अंक कम आए, तो फेरबदल हुआ और उसे एक अलग कक्षा में बैठा दिया गया.' इस बीच, स्कूल ने आरोपों का खंडन किया है.