केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन चर्चा में हैं. उन्होंने मलप्पुरम में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई एक रैली में शिरकत की. इसमें उन्होंने दावा किया कि 'जय हिंद' का नारा सबसे पहले आबिद हसन नाम के एक डिप्लोमैट ने दिया था. इसका जिक्र नरेंद्र लूथर की किताब 'लीजेंडोट्स ऑफ हैदराबाद' में मिलता है.