केजरीवाल का दावा- पंजाब में किसानों के गाँव में सत्तर-पचहत्तर साल बाद पहली बार खेतों में नहर का पानी आया है। यह लंबे समय बाद हुआ है क्योंकि किसान पानी के लिए बहुत तरस रहे थे। पहले कांग्रेस और अकाली दल की सरकारों के दौरान, किसानों को बिजली रात के तीन बजे मिलती थी, तब उन्हें उठ कर ट्यूबवेल चलाना पड़ता था।