केसी त्यागी को लेकर बड़ी खबर आई है कि उन्हें जनता दल यूनाइटेड से निकाला गया है. यह फैसला नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग को लेकर विवाद के बाद आया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने स्पष्ट किया कि केसी त्यागी का यह व्यक्तिगत बयान था और पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को इसका पता नहीं है कि केसी त्यागी पार्टी में हैं या नहीं.