उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सत्रह वर्षीय दलित किशोरी से गैंगरेप के बाद हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. चार सितंबर को कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव के पास किशोरी की अर्धनग्न लाश मिली थी, जिस पर चोटों के निशान थे. जांच में सामने आया कि उसका गैंगरेप कर हत्या की गई थी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कई टीमों का गठन किया.