बिहार के कटिहार में क्लास 3 के 7 साल के गौरव कुमार की गर्दन स्कूल की खिड़की में फंस गई. जिसके बाद बच्चे की हालत खराब हो गई. हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे की गर्दन को एक घंटे से भी ज्यादा की मशक्कत के बाद निकाल लिया गया. इस मामले में स्कूल की लापरवाही भी सामने आई है. क्योंकि स्कूल में 4 बजे छुट्टी के बाद बच्चा स्कूल में ही सो रहा था और स्टाफ गेट लॉक करके चला गया. छात्र का नाम (7 वर्ष) है.