BJP ने दावा किया कि साल 1974 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दान में दे दिया था. तो कांग्रेस बोली कि साल 2015 में बीजेपी सरकार के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच एक करार हुआ. इसमें नई दिल्ली ने 111 जगहें ढाका को दीं, जबकि बदले में केवल 51 जमीनें मिलीं. मगर, क्यों?