कार्तिक आर्यन, के पास लग्जरू गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. उनके पास मैकलारेन जी.टी, लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल से लेकर रेंज रोवर SV तक है, जिसकी कीमत करोड़ों पार है. हाल ही में कार्तिक ने अपने कार कलेक्शन पर बात की. उन्होंने बताया कि जब भी वो फ्रस्टेटेड महसूस करते हैं तो गाड़ी खरीद लेते हैं. देखें वीडियो.