रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने अपने दोनों बच्चों के नाम 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे. साथ ही, करिश्मा को संजय के पिता का एक घर भी एलिमनी में दिया गया था. बता दें 12 जून को करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का यूके में हार्ट अटैक से निधन हो गया. संजय सोना ऑटो कंपोनेंट मेकर कॉमस्टार कंपनी के चेयरमैन थे.