करीना कपूर खान, पटौदी परिवार की बहू हैं. नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करने से ये कभी पीछे हटती नजर नहीं आती हैं. फिर चाहे वो बिना मेकअप लुक हो या फिर फेस पर टैनिंग. करीना हमेशा ही अपनी फाइन लाइन्स, झुर्रियां और स्किन को लेकर कम्फर्टेबल रही हैं. कई बार उन्होंने इवेंट के लिए न्यूड मेकअप प्रिफर किया है.