करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन की लवेबल जोड़ी है. दोनों का साथ फैंस को खूब भाता है. करण-तेजस्वी जब भी साथ आते हैं फैंस का दिन बना देते हैं. इन दिनों कपल वेकेशन पर है. तेजस्वी ने इंस्टा पर अपनी रोमांटिक फोटोज को शेयर किया है. इनमें करण उनके साथ रोमांटिक होते हुए दिखे.