एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया कि सिंगल फादर बनने के फैसले पर उन्हें कई बार ताने सुनने को मिले जिसने उनके दिल को तोड़ दिया था. बता दें करण जौहर 7 फरवरी 2017 को जुड़वा बच्चों के पापा बने थे. वो बच्चों के सिंगल पेरेंट हैं.