फिल्ममेकर करण जौहर ने एक बातचीत में बताया है कि उन्हें अपने शरीर से घिन्न आती है. दरअसल, करण इन दिनों अपने वेट लॉस को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने ओजेम्पिक से वजन घटाया, लेकिन करण का कहना है कि इसकी असल वजह कुछ और ही है. करण का कहना है कि लोग वजन घटाने की अफवाहें उड़ाते हैं, लेकिन नहीं जानते कि उन्होंने कितनी तकलीफ झेली है.