उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपने पालतू डॉग मोंटी से बिछड़ी महिला की भावुक फरियाद पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दे दिए. आवास विकास की रहने वाली महिला फरहा ने डॉग केयर सेंटर से पेट डॉग मोंटी न मिलने पर जिलाधिकारी से शिकायत की थी. डीएम के निर्देश पर महज 4 घंटे के भीतर मोंटी को फरहा को सौंप दिया गया.