उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक चिंताजनक ट्रैंड सामने आया है. यहां नाबालिग बच्चे अपने मनपसंद शौक पूरे करने के लिए घर में रखे मां और बहनों के जेवर लेकर सराफा बाजार की दुकानों में बेचने पहुंच रहे हैं. शास्त्री नगर के सराफा बाजार में पिछले एक महीने के अंदर ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें दुकानदारों ने समझदारी दिखाते हुए बच्चों से गहने नहीं खरीदे.