उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक को घर से खींचकर गांव के दबंग युवकों ने उसको खंभे से बांधकर नंगा करके पीटा. इतना ही नहीं जमकर गालियां बकते हुए उसकी मूंछे तक उखाड़ डालीं. इस दौरान एक युवक उसको राइफल के बट से भी मारता रहा.