यूपी के कन्नौज में पति ने अपनी पत्नी पर ऐसा हमला बोला कि वाइफ की गर्दन ही लटक गई. ये मामला बख्शपूर्वा का है, जहां पति ने अपनी पत्नी पर धारदार चाकू से गले पर अटैक किया. जिसके बाद पत्नी भागी तो पीठ और पेट पर 7 वार कर दिए. पति आकाश ने वाइफ सोनी पर हमला तब किया, जब वो पकौड़ी बना रही थी. तभी पास से चाकू उठाकर उसने हमला कर दिया.