BJP सांसद कंगना रनौत ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर वोट धांधली का आरोप लगाया है. कंगना ने इंदिरा गांधी और राजनारायण का केस याद दिलाया जहां वोट चोरी और वोटों की धांधली के लिए एक साधारण नेता ने देश के पीएम पर केस किया. और उनका आरोप सच सिद्ध हुआ और उनको रातों रात कुर्सी छोड़ने के लिए कहा गया.