उत्तराखंड के देहरादून की कालसी तहसील में विजिलेंस टीम ने जब पटवारी गुलशन हैदर को दो हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा तो 500-500 के चारों नोट ही खा गया. ऐसे में विजिलेंस टीम CT स्कैन करवाने उसे अस्पताल लेकर पहुंची ताकि सबूत मिल सके. लेकिन CT स्कैन रिपोर्ट में पेट में नोट नहीं दिखे. इस तरह सबूत के अभाव में आरोपी पटवारी को छोड़ दिया गया.