एक बातचीत में एक्ट्रेस कल्कि ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान वॉटर बर्थ को क्यों चुना. एक्ट्रेस ने बताया कि वॉटर बर्थ नेचुरल डिलीवरी के लिए शरीर के लिए आसान प्रक्रिया है और जल्दी रिकवरी में मदद करती है. बता दें कल्कि ने 2020 में अपनी बेटी को जन्म दिया था. उनके पति इजरायली म्यूजिशियन Guy Hershberg हैं. कपल गोवा में अपनी बेटी के साथ रहता है.