शाहरुख खान और काजोल 90s की मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में शुमार किए जाते हैं. ऐसे में कई सालों तक ऐसी रूमर्स भी चलीं कि काजोल और शाहरुख की सिजलिंग ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की वजह से ही शाहरुख संग अजय देवगन की अनबन चली थी. अब इन रूमर्स पर आखिर काजोल ने चुप्पी तोड़ दी है.