बिहार में NDA के सहयोगी दल HAM पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सरकार में मंत्री पद के बंटवारें पर बात की है. उन्होनें कहा कि 'बीजेपी को 89 सीटें मिली हैं और JDU को 84 सीटें, इसी रेशियो में मंत्री पद भी बाटा गया है. सीएम नीतीश कुमार जी होंगे.'