चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ल्हासा यात्रा में तिब्बत की भाषा, धर्म और संस्कृति को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एजेंडे में ढालने का संदेश दिया. उन्होंने मंदारिन भाषा, समाजवादी तिब्बत और जातीय एकता पर जोर दिया. जानिए तिब्बती पहचान पर चीन की रणनीति और भू-राजनीतिक संकेत.